दुकान के शटर का ताला तोड़ कर हुई हजारों की चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 March, 2021 11:09
- 500

प्रतापगढ
15.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दुकान के शटर का ताला तोड़कर हुई हजारों की चोरी
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन बाजार में दुकान का ताला तोड़कर फ्रीजर और कोल्डड्रिंक करीब ₹4000 नगद चोरों ने हाथ साफ कर दिया है कमासिन बाजार में नहर पर वीरेंद्र सिंह की चाय की दुकान से आज रात चोरों ने करीब ₹40000 का कोल्ड ड्रिंक और फ्रीजर उठा ले गए सुबह आए तो शटर का ताला टूटा मिला और शटर उठाया तो फ्रीजर गायब था पूरा कोल्ड ड्रिंक गायब था सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है नहर चौराहे पर यह नई वारदात नहीं है इससे पहले भी कई दुकानों का ताला टूट चुका है सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है लोगों को कहना है रात्रि में यहां पेट्रोलिंग होनी चाहिए इसकी सूचना व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश तिवारी को दी गई व्यापार मंडल कमासिन बाजार के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और इस बात का निर्णय लिया गया कि इसकी एक तहरीर थानाध्यक्ष बाघराय को दी जाए।
Comments