हजरतगंज क्षेत्र में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान

prakash prabhaw news
लखनऊ
Report- Izhar Ahmad
हजरतगंज क्षेत्र में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान
एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर लोग हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क से किनारा करते जा रहे हैं।राजधानी में लगातार बढ़ती भीड़ लगातार कोरोना संक्रमण को आमंत्रण दे रही है, लेकिन बेपरवाह होते लोग इससे सबक लेने को तैयार नहीं है।
जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक ओर जहां जनपद में अब तक कोविड-19 की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन समय बीतने के साथ ही लोग कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने लगे हैं। इसका प्रमाण शहर की सड़कें व मुख्य बाजार हैं, जहां लोगों की भारी भीड़ हर समय मौजूद रहती है।
चिंताजनक यह कि भीड़ में शामिल अधिसंख्य लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से बेपरवाही दिखाते हुए इनसे दूरी बनाए नजर आते हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए भी लोगों की यह बेरूखी हैरान करने वाली है।
वही करुणा वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी लखनऊ की पुलिस उतरी सड़कों पर जहां हजरतगंज पुलिस ने चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया।
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से पुलिस ने हजरतगंज क्षेत्र में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।
शहर के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों पर पुलिस की टीमों ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को रोककर उनके न केवल चालान काटे, बल्कि उन्हें अपना व परिवार का जीवन खतरे में डालने के लिए नसीहतें भी दीं वहीं आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को निशुल्क मास्क दिया गया और लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों के चालान काटा गया।
Comments