11 हजार हाईटेंशन लाइन करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

11 हजार हाईटेंशन लाइन करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

लखनऊ

11 हजार हाईटेंशन लाइन करंट की चपेट में आने से युवक मजदूर की हुई मौत 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना पारा के अंतर्गत एक गरीब युवक एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।  बुद्धेश्वर पुल के ऊपर बीजेपी की होर्डिंग  लगाने या उतारने समय 11 हजार हाईटेंशन लाइन नंगे तार की चपेट में आ जाने से युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने करंट की चपेट में  आये युवक को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैसे तो बुद्धेश्वर पुल के ऊपर तमाम होर्डिंग लगी है लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर होर्डिंग को  तगाते और उतारते है। मंगलवार को आज इसी होर्डिंग को लगाते / उतारते समय एक दर्दनाक हादसा एक गरीब युवक के साथ घटित हो गया।  बीजेपी का होर्डिंग बैनर को लगाते / उतारते समय नंगे तारों में होल्डिंग की रॉड लोहे से टच हो जाने के कारण उस होर्डिंग में करंट उतर आया और करंट की चपेट में आने से नौजवान युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

इस सम्बन्ध में जैसे ही सम्बंधित पुलिस को पता चला पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुँच गई और वह पहुंचते ही तत्काल रूप से होल्डिंग हटा दिया।  पारा पुलिस ने तत्काल ही उसयुवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा इस उम्मीद के साथ कि शायद ये युवक अभी जीवित हो।    

बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने वाला युवक माल थाना ग्राम सिरसा का रहने वाला है।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *