हाइटेंशन वायर की चपेट में आकर दम्पप्ति की दर्दनाक मौत

हाईटेंशन तार की चपेट में आये म्रतक पति पत्नी
हाइटेंशन वायर की चपेट में आकर दम्पप्ति की दर्दनाक मौत
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
बीती रात किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली मजरे गढ़ा गाँव मे हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर एक गरीब किसान दम्पत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजना चाहा। लेकिन घटना से आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।
जो कि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने और मुआवजे की बात पर अड़े रहे। जिन्हें बाद में किसान नेता नरसिंह पटेल ने समझाबुझाकर शान्त करवा दिया।
जानकारी के अनुसार नरौली गाँव निवासी बचनी उर्फ उमेश चन्द्र अपने गाँव के घर में ही छोटी सी किराने की दुकान चला अपने परिवार की आजीविका चलाता था। बीती रात वो सपरिवार अपने घर के बाहर पड़े छप्पर के नीचे सो रहा था। तभी छप्पर के बाहर चारपाई डालकर सो रहे उसके पुत्र की चारपाई के पास हाईटेंशन वायर टूट गया। जिसे हटाते समय वो करेण्ट की चपेट में आकर तड़पने लगा। पति को तड़पता देखकर उसकी पत्नी रन्नो देवी भी पति को बचाने के चक्कर मे करेण्ट की चपेट में आ गई। फलस्वरूप दोनो दम्पप्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
भोर पहर सोकर जगने पर जब मृतकों के बच्चों ने अपनी माँ पिता की तार से चिपके झुलसे हुए देखा तो वो चीखपुकार करने लगे।जिस पर म्रतक के स्वजन घटना स्थल की ओर दौड़े। जहां दोनो पति पत्नी का शव हाईटेंशन वायर से चिपका हुआ पड़ा था।जिस पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पावर हाउस व पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने का प्रयास किया। लेकिन विद्युत विभाग की बेरवाही और घटना से आक्रोशित स्वजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। जो कि मुआवजे और मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जिन्हें सूचना पाकर पहुँचे तहसीलदार ने काफी समझने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वो टस से मस नहीं हुए। वहीं आकस्मिक घटित घटना की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय किसान नेता नरसिंह पटेल को लगी। वो भी मौके पर पहुँच गये।
जिन्होंने म्रतक आश्रितों को विभागीय चालीस हजार की त्वरित सहायता दिला म्रतको के आश्रितों को सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत करवा दिया। पुलिस ने मृतको के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक माँ पिता अपने पीछे दो मासूम पुत्र रितेश 11 वर्षीय, आकाश 9 वर्षीय को रोते बिलखते छोड़ गये।
वहीं आकस्मिक घटित घटना से स्वजनों समेत पूरे गाँव मे गमगीन माहौल ब्याप्त रहा। जो कि रह रह कर विद्युत विभाग को कोसते नजर आए। मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि म्रतक के स्वजनों ने किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है। म्रतक पति पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। वहीं उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की बेपरवाही की जाँच के लिये विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा और ये बहुत ही ह्रदय विदारक घटना थी। मृतक आश्रितों को शासन एवम विभाग से मिलने वाली सहायता दिलाए जाने का हरसम्भव प्रयास किया जाएगा।
Comments