गंगा में एक युवक की डुबने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

गंगा में एक युवक की डुबने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

PPN NEWS

रायबरेली

गंगा में एक युवक की डुबने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

सरेनी (रायबरेली) ।। बसंत पंचमी के मौके पर सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो घाट पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक छात्र बसन्त पंचमी के त्योहार में गेगासो गंगा घाट पर नहाने आया और वह छात्र डूब गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि  आशीष त्रिवेदी  16 वर्ष पुत्र जयशंकर त्रिवेदी  वर्ष निवासी सराय बहेरिया खेड़ा अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया तभी गंगा स्नान करते समय आशीष गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया । जब इसकी सूचना परिजनों को मिली  तो परिजनों  का हाल बेहाल  हो गया । वही युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम व स्थानीय गोताखोर की मदद से जाल व कांटे की सहायता से खोजबीन की गई ।

परंतु 4 घंटे बीत जाने तक भी युवक नहीं मिल सका  जिसके बाद आक्रोशित लोग अपनी मांग एन डी आर एफ  व SDRF की करने लगे  और फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 232 लालगंज फतेहपुर राजमार्ग रोड पर बैठकर प्रसासन के खिलाफ  हंगामा करने लगे ।  वही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी लालगंज,  थाना इंचार्ज सरेनी, तहसील दार लालगंज  ग्रामीणों को समझाया बुझाया वह आश्वासन दिया और कहा 1 घंटे के अंदर एनडीआरएफ की टीम यदि मौके पर नहीं पहुंची तब आप लोग जाम लगा लेना। इस बात पर लोगों का आक्रोश कम हुआ और रोड जाम को खुलवाया दिया गया। 

मौके पर पहुँचे सीओ लालगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सरेनी थाना क्षेत्र के सराय बहेरिया खेड़ा के दो युवक गंगा स्नान करने आये थे लेकिन दुर्भाग्य वश दोनों गंगा नदी में डूब गए, एक युवक तो किसी तरह बच गया जबकि दूसरा अभी तक नही मिला है। युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है जो युवक की तलाश कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *