एटीएम हैकर गिरोह का पर्दाफाश, 07 लोग गिरफ्तार

एटीएम हैकर गिरोह का पर्दाफाश, 07 लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ


07.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


एटीएम हैकर गिरोह का पर्दाफाश,07 लोग गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 06.11.2020 को जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को ATM हैकर गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे एक लैपटाॅप, एक नोट पैड़, राइटर, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, 18 ATM CARD, 08 मोबाइल फोन, 03 चार पहिया वाहन व 76,100/-रु0 नगद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त--01. रोहित कुमार पुत्र रामराज नि0 जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।02. अमित कुमार उर्फ अमृत लाल पुत्र बंशीलाल नि0 भैसवना थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।03. रवि कुमार पुत्र स्व0 ननकू राम नि0 सिप्टैन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।04. सुरेश चन्द्र पुत्र स्व0 मक्खन लाल नि0 जेल रोड सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। 05. राजेश प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह नि0 भदोही थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।06. शालू उर्फ योगेश मिश्रा पुत्र आनन्द मिश्रा नि0 विक्रमपुर थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़।07. बन्दना तिवारी पत्नी राकेश तिवारी नि0 भगवासे थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।फरार अभियुक्तों का विवरण01. कमलेश कुमार पुत्र छेदीलाल नि0 भुइदहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। 02. जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ एसपी पुत्र नागेन्द्र बहादुर नि0 जमालपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 03. जितेन्द्र मौर्या पुत्र राम खेलावन नि0 पुरानी जामताली वीरापुर रोड थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 04. राहुल पुत्र रामराज नि0 काशीराम कालोनी मुर्गीफार्म थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। बरामद सामान--01. एक लैपटाॅप। 02. एक नोट पैड।03 एक मिनी डीएक्स -3 डिवाइस। 04. एक यूएसबी मैग्नेटिक स्ट्रीप रीडर/राइटर एक एमएसआर डिवाइस।05. एक साफ्टवेयर सीडी, दो अदद चार्जर मय केबल।06. 18 ATM CARD07. 08 मोबाइल फोन।08. 03 चार पहिया वाहन (एक अदद आई20 नं0 यूपी 14 बीएन 1276, एक टाटा टिगोर नं0 यूपी 32 जेवाई 0905 व एक स्वीफ्ट डिजायर कार09. 76,100/-रु0 नगद।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 06.11.2020 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के उ0नि0 प्रमोद सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सगरा ढ़लान, विकास भवन मार्ग से 07 शातिर एटीएम हैकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई। पूछताछ का विवरण--पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोगों का एटीएम के माध्यम से फ्राड कर लोगो का पैसा निकालने का एक गिरोह है। हम लोग कई वर्षों से लोगों को झासा देकर उनका एटीएम/डेविड कार्ड हथिया कर फर्जी तरीके से उनका क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से पैसा निकालने का काम करते हैं। हमारे गिरोह के लोग ऐसे एटीएम बूथ की तलाश करते हैं जहां गार्ड नियुक्त न हो और वहां पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, हम लोग पैसा निकालने वाले व्यक्तियों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर या किसी अन्य तरह से उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेकर, पहले से अपने हाथ में छुपाये हुये मोनो डीएक्स-3 की मदद से उनके एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते हैं हमारा दूसरा साथी इसी बीच चोरी से कार्ड धारक का पिन कोड देख लेता है, मोनो डीएक्स-3 में कार्ड का डाटा स्वतः सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद उस मोनो डीएक्स-3 मशीन से कार्ड के डेटा को लैपटाप मेंट्रान्सफर कर लेते हैं तथा यूएसबी मैग्नेटिक स्ट्रीप/रीडर/राइडर से कनेक्ट करके अपने पास के किसी भी कार्ड को स्वैप करके उस एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते है, इसके बाद पहले से देखे हुये पासवर्ड का प्रयोग करके किसी भी एटीएम बूथ में जाकर पैसा निकाल लेते हैं। हम लोग एक ही एटीएम कार्ड पर अलग-अलग कई बार एटीएम/डेविड कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं। इसके अलावा अभियुक्तों के पास से बरामद गाड़ियों के बारे में पूछने पर बताया कि हम लोग इसी एटीएम फ्राड द्वारा कमाये गये पैसों से ही यह गाड़िया खरीदी थी, हम लोगों के पास से अन्य सभी सामान जो बरामद हुआ है यह भी उसी पैसे से खरीदा गया अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *