युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत-परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
प्रतापगढ़,
08. 07. 2020
रिपोर्ट -मो.हसनैन हाशमी
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
प्रतापग जनपद के महेश गंज थानाक्षेत्र के ग्राम रूमतीपुर निवासी राम प्रताप सिंह उर्फ राजू (33वर्ष )पुत्र अमर बहादुर सिंह को शनिवार की भोर में अचानक पेट में दर्द होने लगा । जिसे परिजन बगल के आजाद नगर बाजार स्थित निजी चिकित्सक के दवा खाने पर ले गये जहाँ निजी चिकित्सक ने उसे दो इंजेक्शन लगाया ।
बाद में हालत और बिगड़ने पर परिजन उसे दोबारा उक्त दवाखाने पर लाए तो चिकित्सक ने अपना दरवाजा नहीं खोला ।जिसपर परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा लाए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।उधर घटना की सूचना पर महेश गंज थाना प्रभारी राकेश कुमार मामले की जांच के लिए पहुँचे तो परिजन उसे लेकर झाड़ फूंक के लिए लवाना भवानी गंज चले गये थे।
जहाँ महेश गंज पुलिस पहुंचकर आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।मृतक के चाचा बाल सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह ने घटना की तहरीर पुलिस को दिया है।मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था।मृतक अपने पीछे पत्नी ममता व दो पुत्र आदित्य व शानू को छोड़ गया है।मृतक के परिजनों ने निजी चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
Comments