हीरागंज को नगर पंचायत न बनाने की मांग ,संदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद कौशाम्बी को दिया ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 December, 2020 17:08
- 576

प्रतापगढ
19.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हीरागंज को नगर पंचायत न बनाने की मांग,संदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद कौशाम्बी को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़ जनपद के हीरागंज को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना के बाद काँग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी की अगुआई में सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर को ज्ञापन देकरt हीरागंज बाजार को नगर पंचायत न बनाये जाने की मांग किया है।बताया गया है कि हीरागंज को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया में ग्राम ऐधा,जगापुर, फतूहाबाद, बलीपुर, गोगहर आंशिक, बहोरिकपुर,वजीरपुर, टिकरिया आंशिक आदि गांवों के लोग अकृषक एवं बेरोजगार हैं।जबकि नगर पंचायत चयन हेतु दो तिहाई आबादी व्यावसायिक होनी चाहिये।नगर पंचायत के चयन में ग्राम सभाओ की अधिकांश आबादी मजदूर व किसान हैं।नवसृजित नगर पंचायत में कोई उद्योग नहीं है। और न ही लोगों के पास सरकार जनित कोई आय का श्रोत ही है।नगर पंचायत बनने के बाद लोगों को विभिन्न प्रकार के करों को भुगतान करना पड़ेगा, और चयनित नगर पंचायत में जुड़े गाँव के लोगों के पास कर भुगतान करने का कोई जरिया न होने से उनके सामने भारी परेशानी उत्पन्न हो जायेगी। ऐसी स्थिति में सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर को ज्ञापन देकर हीरागंज बाजार को नगर पंचायत न बनाये जाने की ग्रामीणो ने मांग किया है।
Comments