ज्ञानोदय विद्या मंदिर का 24वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 February, 2021 16:51
- 708

प्रतापगढ
14.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ज्ञानोदय विद्या मंदिर का 24 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
ज्ञानोदय विद्या मंदिर जगदीशपुर बीरापुर का 24 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीगंज विधायक धीरज ओझा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुनील दामोदर दुबे रहे।इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक धीरज ओझा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है इनको संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा दीक्षा मिलनी चाहिये जो इस क्षेत्र में ज्ञानोदय विद्या मंदिर द्वारा दिया जा रहा है आगे उन्होंने कहा कि हम सभी अभिभावकों को मिलकर विद्यालय का सहयोग करना चाहिये जिससे बच्चे शिक्षित होकर अपने माता पिता के साथ विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें।अपने विचार व्यक्त करते हुये विशिष्ट अतिथि सुनील दुबे ने कहा कि शिक्षा और संस्कार से ही देश का विकास सम्भव है। ज्ञानोदय विद्या मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों को प्रदान कर रही हैं।आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय को जिस मदद की आवश्यकता हो मैं उसे करने के लिये सदैव तत्पर रहूगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत तिवारी व कुशल संचालन प्रदीप पाण्डेय ने किया।इस मौके पर गायत्री नंदन महाराज,सूरज त्रिपाठी,मुन्ना पाण्डेय,सन्तोष दुबे,राकेश पाण्डेय,ललित पाण्डेय,राज कपूर,प्रशांत श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग व अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर तिवारी ने आये हुये सभी अतिथियों और अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया।
Comments