सोशल एक्टीविस्ट ने जिलाधिकारी से मिष्ठान भण्डार के खिलाफ कार्यवाही करने की किया मांग ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 August, 2020 20:40
- 872

प्रतापगढ़
07. 08. 2020
रिपोर्ट---मो. हसनैन हाशमी
सोशल एक्टीविस्ट ने जिलाधिकारी से मिष्ठान भण्डार के खिलाफ कार्यवाही करने की किया मांग ।
------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव निवासी सोशल एक्टीविस्ट अरविंद कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को प्रार्थनापत्र देकर श्रीराम मिष्ठान भण्डार के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। जैसा कि सर्वविदित है कि रक्षाबंधन के दिन या इसके पूर्व मे श्रीराम मिष्ठान भंडार के यहाँ कार्य करने वाले को कोरोना पाजटिव निकला था..... लेकिन दुकान बंद नहीं हुई.... आज तक अनवरत दुकान चल रही थी.... आज सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि उक्त मिष्ठान भंडार के मालिक राजेंद्र मौर्या के परिवार मे दो लोगो को और कोरोना पाजटिव निकला.. .. महोदय अब सवाल उठता है कि जब रक्षाबंधन के दिन श्रीराम मिष्ठान भंडार पर नौकर कोरोना पाजटिव निकला था तो दुकान मालिक ने अपनी दुकान को बंद क्यो नही किया..और अगर इन्होंने अपनी दुकान बंद नही किया तो जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, व स्वास्थ्य विभाग ने इनकी दुकान को बंद कराकर निर्धारित एरिया को सील क्यों नही किया.......? महोदय इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति स्वयं आप, और जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी व मुख्यचिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका प्रशासन गंभीर नही है...जिसका प्रमाण है श्रीराम मिष्ठान भंडार चिलबिला की दुकान का खुलना......! . महोदय स्वयं आपकी और मुख्यचिकित्सा अधिकारी व पुलिस बिभाग की निष्क्रियता की वजह से रक्षाबंधन से आज तक उक्त दुकान खुली रही... और सिर्फ एक दुकान ने सैकड़ो लोगो की जीवन खतरे मे डाल दिया है... महोदय नियमतः तो आप पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए,स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज और मुख्यचिकित्सा अधिकारी, व नगर पालिका प्रशासन पर विधिक रूप से कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.. लेकिन होंगी नही क्योंकि सब.. चोर -चोर मौसेरे भाई,,, ! महोदय कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मै प्रार्थना पत्र टाइप कराने मे असमर्थ हू इसलिए व्हाट्सप्प के माध्यम से शिकायती पत्र प्रेषित कर रहा हू उम्मीद है कि अतिशीघ्र श्रीराम मिष्ठान भंडार के मालिक,के विरुद्ध समुचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराने के साथ साथ मुख्यचिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ व स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज के विरुद्ध उचित विभागीय दंडात्मक कार्यवाही कराये जाने की कृपा करेगे।
Comments