नगर पंचायत लालगंज में बनी सड़कों की होगी जांच ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 August, 2020 06:54
- 816

प्रतापगढ़
13. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
नगर पंचायत लालगंज मे बनी सड़कों की होगी जांच
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत लालगंज मे बनाई जा रही सड़कों में ठेकेदारों व अधिकारियों के मिलीभगत के कारण इन्टरलाकिंग मे जम कर खेल किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। ताजा मामला लालगंज नगर पंचायत से जुड़ा है। जहां निर्माणाधीन इन्टरलॉकिंग सड़कों आदि के मामलों में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई है। अधिकारियों से मिलीभगत करने वाले ठेकेदारों ने सड़क की इंटर लॉकिंग में सबसे घटिया सीमेन्टेट टाइल्स लगाए हैं। बालू की जगह राबिस यहां तक की कई जगह सिर्फ मिट्टी का ही प्रयोग किया है।
जांच के बाद सड़क निर्माण कार्य रुक गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए थे आरोप । जिला मुख्यालय के लालगंज के सामने से पुरानी बाजार मार्ग पर लाखों की लागत से सड़क का निर्माण पर इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था। इस निर्माण में नियमो की जमकर धज्जिया उड़ाई गई है। जिसकी शिकायत लालगंज नगर के नामित सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय,ज्ञानचन्द्र मोदनवाल ,दिवाकर दुबे सहित भाजापा के मन्डल अध्यक्ष रोहित सिंह,राजकुमार बरनवाल,पवन तिवारी,अभिषेक सिंह सहित सांसद प्रतिनिधि विनोद मिश्र ' बब्लू' सहित कई स्थानीय लोगों ने सांसद संगम लाल गुप्ता से किया था शिकायत।
मामले मे शिकायत के बाद अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के आदेश के बाद प्रमुख सचिव नगर विकास को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए आदेशित किया है ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए शिकायत किया था कि जो सीमेन्टेट टाइल्स लगाए जा रहे हैं। वह बहुत ही घटिया क्वालिटी के है। बालू की जगह ईट भट्टे की राबिस डाली जा रही है।
यहां तक की कई जगह तो सिर्फ मिट्टी का ही प्रयोग किया गया है। आरोप है कि नगर पंचायतों द्वारा कई इलाको में सड़क और नालियों के निर्माण कार्य मे नियमों की अनदेखी की गयी है ।जानकारों का मानना है कि जिस तरह से इस सड़क का निर्माण नियमों की धज्जियां उडाते हुए किया जा रहा था, वह कुछ महीने भी नहीं चल पाती। इससे साफ है कि यदि स्पष्ट रुप से मामले की जांच हुई तो मानक विहीन इंटरलॉकिंग मामले मे कई जिम्मेदारों पर गिर सकती है गाज और लाखों रुपयों के हुए बंदरबाट का हो सकता है पर्दाफाश ।
Comments