घर से दुकान के लिए निकले युवक का शव कानपुर में मिला, बाइक भी बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2020 10:20
- 471

प्रतापगढ
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर से दुकान के लिए निकले युवक का शव कानपुर में मिला, बाइक भी बरामद
प्रतापगढ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र कुण्डा नगर से लापता दुकानदार की बाइक और शव कानपुर में मिला। स्थानीय पुलिस के साथ गए परिजनों ने शिनाख्त की। दुकानदार का गला रेतने के साथ ही नाजुक अंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। लाश को जलाने की कोशिश भी की गई थी।
कुंडा के प्रेम नगर निवासी राम सेवक का पुत्र रामकृष्ण केसरवानी (35) नगर के रामजानकी मार्केट में परचून की दुकान चलाता था। वह बुधवार सुबह बाइक से दुकान के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। दोपहर में खाना लेकर गए परिजनों को दुकान बंद मिली तो उसके लापता होने की जानकारी हुई। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहा। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरुवार को दुकानदार की बाइक और कुछ दूर पर एक शव लावारिस हालत में कानपुर नगर के सांड थाना क्षेत्र के बारी गांव के पास मिला। बाइक की आरसी में कुंडा का पता होने पर यहां फोन किया गया तो पुलिस ने दुकानदार के गायब होने की तस्दीक की।
चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था रामकृष्ण : रामकृष्ण केसरवानी चार भाई हैं। सबसे बड़े हनुमान, दूसरे नम्बर पर भागीरथी, तीसरे नम्बर पर रामकृष्ण, चौथा श्रीकृष्ण है। रामकृष्ण की मां भानवती, पत्नी अंजना, दो बेटे अक्षत (5), आरुष (2) समेत पूरा परिवार शव मिलने की खबर पर बेहाल ।
Comments