निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जायें--जिलाधिकारी

निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जायें--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 



08.07.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाये-जिलाधिकारी




 जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की नवीन प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान मित्र, गोल्डेन कार्ड, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। गोल्डेन कार्ड की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड के कार्य में तेजी लायी जाये। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि गो-संरक्षण की देखरेख पशु चिकित्साधिकारियों नही की जा रही है और समय-समय पर निरीक्षण भी कराया गया जिसमें कमियां पायी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन भी पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही उनके खिलाफ कार्यवाही जाये। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर गो संरक्षण केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। जल निगम की समीक्षा में बताया गया कि 97 परियोजनायें है जिसमें से 25 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है माह जुलाई तक 02 परियोजनायें पूर्ण कर ली जायेंगी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि जिन ठेकेदारों द्वारा परियोजनाओं के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उन्हें चेतावनी दी जाये कि समय से कार्य को पूर्ण कराये और ठेकेदारों के साथ एक बैठक कर ली जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देशित किया कि जो आवास पूर्ण हो गये हो उनकी जियो टैगिंग करा ली जाये। उन्होने कहा कि जो नई नगर पंचायतें बनी हुई है उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जो लाभार्थी लाभान्वित हुये है उन्हें आवास न दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पैसे लेने की शिकायत पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की तृतीय किस्त अभी तक नही भेजी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए को निर्देशित किया कि तृतीय किस्त जल्द से जल्द लाभार्थियों के खातों में भेजवायी जाये। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 73 आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण हो गये है जिसमें से 06 हैण्डओवर होना बाकी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के वजन एवं लम्बाई नापने के लिये डिजिटल मशीनें उपलब्ध करायी गयी है और हर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जो मशीनें आयी है उनका निरीक्षण करा लिया जाये। इसी प्रकार बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खाद्य एवं रसद विभाग, दुग्ध विकास विभाग, श्रम विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, प्रोबेशन विभाग आदि की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कैम्प कार्यालय के सभागार में इसके अलावा जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अधिकारियो ंएवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सेतु निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 12 प्रोजेक्ट थे जिनमें से 07 प्रोजेक्ट पूर्ण हो गये है। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राहाटीकर का कार्य पूर्ण हो गया है और उसके हैण्डओवर भी करा दिया गया है। जनपद में छात्रावास का निर्माण कार्य जो चल रहा है उसे 02 महीने में पूर्ण कर लिया जायेगा। दिलीपुपर में आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य चल रहा है एवं अनावासीय भवन का कार्य अभी प्रारम्भ नही हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय बालिका इण्टर कालेज के जो निर्माण कार्य चल रहे है उन्हें माह सितम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाये। अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा सम्बन्धी परियोजनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि शत् प्रतिशत प्राप्त हो गयी हो उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय अवधि के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थायें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाये। निर्माणाधीन परियोजनाओं के अन्तर्गत जो भी कार्य कराये जा रहे है उसके कार्य की गुणवत्ता व मानक की निगरानी वह समय-समय पर स्वयं करें व जांच टीम बनाकर भी उसकी गुणवत्ता की जांच करने के पश्चात् ही उनके भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें और जिन कार्यो को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिये तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाये जिससे कि जो कार्य बजट के अभाव में बाधित है उस कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराया जाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *