कुंडा में पत्रकारों ने उत्पीड़न के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 April, 2022 23:17
- 469

प्रतापगढ
07.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कुंडा में पत्रकारों ने उत्पीड़न के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़।यूपी बोर्ड के पेपर आउट मामले में बलिया जिला प्रशासन के नकारात्मक रवैये,पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने और पूरे देश में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ गुरुवार को कुंडा तहसील के पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कुंडा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय सचिव डॉ. विजय यादव ने कहा कि बलिया में बीते दिनों यूपी बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में बलिया जिला प्रशासन ने दो पत्रकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा। मामले को लेकर पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश है। उसी मामले को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री इसे संज्ञान में लेकर तत्काल जेल भेजे गए पत्रकारों को रिहा कराएं। ज्ञापन लेते हुए एसडीए सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि ज्ञापन मुख्यमंत्री को पूरी संस्सुति के साथ भेजा जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डेय,तहसील अध्यक्ष अजय मिश्रा,मुन्ना मिश्रा,कुलदीप विश्वकर्मा,दिलीप साहू,आनंद शुक्ला,अब्दुल हाशिम,लोकेश मिश्रा,अंकुश यादव,रवीन्द्र दुबे,सचिन कुमार,सौरभ वैश्य,शहवाज खान,नितिन नामदेव,विजयराज आदि मौजूद रहे।
Comments