यूपी में भाजपा सरकार बनने में नहीं है कोई व्यवधान-- गुरुजी

यूपी में भाजपा सरकार बनने में नहीं है कोई व्यवधान-- गुरुजी

प्रतापगढ


22.02.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


यूपी में भाजपा सरकार बनने में नहीं है कोई व्यवधान-- गुरुजी



भारत रक्षा अभियान के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय मिश्र गुरुजी ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 3 चरणों के चुनाव के रुझान से स्पष्ट हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने में कोई व्यवधान नहीं है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल निर्देशन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की अगुवाई में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत सरकार बनने जा रही है।

      भारतीय राजनीति में राजनाथ सिंह के हनुमान कहलाने वाले गुरुजी ने एक साक्षात्कार में बताया है कि मैं जो कहता हूं, वह सत्य होता है।

सन 1992 में राम मंदिर निर्माण अभियान के क्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उस समय जेल के साथी डॉक्टर शक्ति कुमार पांडेय एवं प्रतापगढ़ के वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र के पिता पंडित राम फेर मिश्र के समक्ष गुरुजी ऐलान किया था कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, और वह सत्य हुआ। उन्होंने जेल में ही संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर निर्माण की शुरुआत नहीं हो जाती, मैं पार्टी में कोई पद प्रतिष्ठा नहीं प्राप्त करूंगा। 

          उल्लेखनीय है कि मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद लगभग 28 वर्षों की अवधि बीत जाने पर अब गुरु जी राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। वे सीमित संसाधनों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। उनका कहना है कि प्रतापगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के समस्त प्रत्याशी, सरकार की उपलब्धियों के आधार पर चुनाव प्रचार में अच्छी बढ़त बनाते हुए सफलता की ओर अग्रसर दिखाई पड़ रहे  हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *