भागवत कथा के पूर्व श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षे

भागवत कथा के पूर्व श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षे

प्रतापगढ 

05.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


भागवत कथा के पूर्व श्रद्धालुओ ने निकाली कलश यात्रा ।जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र।



प्रतापगढ जनपद के लक्ष्मणपुर विकास खण्ड के डांडी ( पूरे झलिहन ) ग्राम सभा मे संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा सप्ताह यज्ञ के पूर्व श्रद्धालुओ ने कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा की शुरुआत कथा स्थल से शुरु हुई इस यात्रा में महिलाओं द्वारा सर पर मंगलकलश रख और मंगल गीत गाती तथा डी जे के संगीत पर थिरकते श्रद्धालुओ का जन सैलाब ।सबसे पहले डांडी स्थित ओम्कारेश्वर महादेव धाम से चल कर हन्डौर स्थित सोमेश्वर महादेव मन्दिर होते हुए सगरा स्थित महाकालेश्वर मन्दिर का दर्शन करते हुए तिना स्थित बाबा बूढेश्वर नाथ धाम पर समाप्त हुई जहाँ पर मुख्य यजमान सूबेदार मेजर चन्द्र भाल पांडेय ने पूजा अर्चना की तथा भक्तो ने भगवन शिव पर जला भिशेक कर कथा स्थल पर वापसी की । भागवत भूषण आचार्य योगेश जी महाराज के मुखारविंद से होने वाली कथा 5 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगी मुख्य यजमान चन्द्रभाल पांडेय,गीता देवी ऐडवोकेट रमेश पांडेय ,राकेश फौजी ,डॉ ज्ञानेश पांडेय,संजय शुक्ल,मनोज शुक्ल राजीव मिश्र ,संजय मिश्र ,मोहित पांडेय सहित सैकड़ो भक्तों ने सहभागिता की ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *