प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय इलाके में सड़क पर जमकर नाची गुंडई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 April, 2022 21:59
- 500

प्रतापगढ
13.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय इलाके में सड़क पर जमकर नाची गुंडई
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के बाघराय क्षेत्र में परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की इलाके के गुंडों ने सरेराह घेरकर की डंडों से पिटाई।बाघराय थाना क्षेत्र के मुगलपुर बाज़ार में स्थित आर पी डी इंटर कालेज से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की गुंडों ने की घेरकर पिटाई।परीक्षा देने के लिए जाते समय इलाके के एक दबंग से हो गई थी छात्रों की कहासुनी। कहासुनी होने से भन्नाए दबंग के गुर्गों ने परीक्षा देकर लौटते समय रामपुर बंशियारा के पास स्थित गीता गेस्ट हाऊस के करीब छात्रों की घेरकर डंडों से कर दी पिटाई।सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी से सहमे राहगीर भी नही कर सके छात्रों की मदद। गुंडागर्दी करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। सोमवार की बताई जा रही है घटना।तहरीर देने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा नही की गई आरोपियों पर कार्यवाही। कार्यवाही न होने से दबंगो ने परीक्षा देने जा रहे छात्रों को मारने के लिए पुनः घेरा। किसी तरह बचकर छात्रों ने दी अपनी परीक्षा।
Comments