गुमटी का पटरा तोड़ कर हजारों की चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 November, 2020 13:07
- 765

प्रतापगढ
01.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गुमटी का पटरा तोड़कर हजारों की चोरी
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गाँव में पान की गुमटी का पटरा तोड़कर चोरों ने हजारों का माल उड़ाया,दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने गया तो पीछे से गुमटी का पल्ला टूटा देख वह अवाक रह गया। और इसकी सूचना पट्टी कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची मामला कंधई थाना बता कर वहां से वापस लौट गई। कंधई और पट्टी कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी जैसी घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है। चोरों के हौसले बुलंद हैं पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव निवासी शिव शंकर पाठक पुत्र स्वर्गीय भगवत प्रसाद पाठक पट्टी प्रतापगढ़ उडैंयाडीह मोड़ पर पान की गुमटी खोल रखा था रोज की तरह कल दुकान बंद कर घर आया और सुबह दुकान खोलने गया।तो दुकान का पीछे से पल्ला टूटा था और उसमें जो भी सामान था अज्ञात चोरों ने सब लूट लिया था। यह देख पीड़ित ने इसकी सूचना पट्टी कोतवाली पुलिस को दी सूचना के पश्चात मौके पर पुलिस पहुंची तो कंधई थाने का मामला बताते हुए वहां से वापस चली गई। पीड़ित ने इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दिया है।वहीं पर बताते चलें कि इन दोनों थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी जैसी घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है।
Comments