गुमशुदा को पुलिस ने पहुचाया घर

Prakash prabhaw news
रिपोर्ट-शरीक़
लखनऊ
गुमशुदा को पुलिस ने पहुचाया घर
लखनऊ पुलिस आयुक्त श्री सुजीत पांडे के निर्देशानुसार रईस अख्तर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मार्गदर्शन में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ एवं एसीपी एस.एम कासिम आब्दी सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली काकोरी लखनऊ।
कोतवाली काकोरी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य दिनांक 12/08/2020 ग्राम छन्दोईया खेड़ा दुबग्गा में राकेश कुमार का परिवार रहता था। जो कि घरेलू समस्याओं व कलह के चलते घर से बिना बताए चले गए थे पत्नी सावित्री देवी व तीन बच्चे जिनका नाम पुत्र अरुण व पुत्री मानसी व वर्षा की गुमशुदगी दिनांक 19/08/2020 कोतवाली काकोरी में दर्ज की गई थी। जिसके फलस्वरुप कोतवाली काकोरी एसीपी एस.एम कासिम के पर्वेक्षण में व स्पेक्टर काकोरी प्रमेंद्र कुमार सिंह नेतृत्व मे दुबग्गा चौकी प्रभारी अजय शुक्ला व काकोरी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28/08/2020 सकुशल बरामद करके परिवार की खुशियां वापस लौटाई। जिससे काकोरी पुलिस की लोगों द्वारा बहुत सराहना की जा रही है
Comments