मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण का दिया निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 November, 2020 18:09
- 498

प्रतापगढ
25.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण का दिया निर्देश
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा दिनांक 24 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.20 बजे विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार अजय कुमार पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द त्रिपाठी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति द्विवेदी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विक्रमाजीत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रताप सिंह, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन वन्दना सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक केके शुक्ला अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार विकास भवन के औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में पंचायती राज विभाग डीपीसी शिव अवस्थी व प्रवीण शुक्ल एवं वरिष्ठ सहायक दिवाकर सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शशि प्रकाश शुक्ल, कनिष्ठ सहायक मो0 अशरफ खां, एपीओ मनरेगा कल्पना, अल्पसंख्यक विभाग के क0आ0 उमेश चन्द्र व प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, कै0 अजय कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक मो0 सलीम, कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार सिंह, मत्स्य पालक विभाग के म0वि0अ0 नीलम भारतीय, कार्यक्रम विभाग के प्र0स0 एनएन सिंह व राम खेलावन पटेल, पशुपालन विभाग के अ0स0अ0 सुरेश प्रसाद, स0क0स0, उर्दू अनुवादक गजाला अंजुम, आर0ई0डी0 विभाग के प्र0स0 अशोक कुमार द्विवेदी, व0स0 संजीव कुमार गुप्ता व मो0 रजी, चतुर्थ कर्मी राम बहादुर सिंह एवं पिछड़ा वर्ग विभाग सहायक लेखाकर जिज्ञासा चौरसिया व चतुर्थ कर्मी सुरेश सिंह अनुपस्थित पाये गये है। औचक निरीक्षण के दौरान दुग्ध विभाग कार्यालय में ताला बन्द पाया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपनी सीट पर उपस्थित नहीं पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन स्थित कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया और यह भी कहा कि सन्तोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में अनुपस्थित दिवसों का वेतन देय नही होगा।
Comments