गांव को स्मार्ट बनाने के लिए युवा मंच ने लगाई चौपाल

गांव को स्मार्ट बनाने के लिए युवा मंच ने लगाई चौपाल

प्रतापगढ़

07. 09. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

गांव को स्मार्ट बनाने के लिए युवा मंच ने लगाई चौपाल


युवा मंच के सदस्यों ने प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र बाबा गंज के ग्रामसभा रघुबर को स्मार्ट बनाने के लिए खुली बैठक आयोजित की। जिसमें आदर्श गांव से संबंधित योजनाओं के विषय में गांव के सदस्यों ने अपना विचार रखा। इस कार्यक्रम में गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जिसमें हरिशंकर ओझा ने स्वच्छता के विषय में अपना विचार रखा।युवा मंच अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद मिश्रा ने 2022 तक आदर्श गांव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा इसके लिए एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता जब तक पूरे समाज के जागरूक युवक आगे नहीं आएंगे।

उन्होंने गांव के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। इस सभा का संचालन अक्षय मिश्रा ने किया उन्होंने ऑडियो, वीडियो क्लिप के माध्यम से गांव को स्मार्ट कैसे बनाया जाए आदि तरीके से जानकारी दी।युवा मंच के माध्यम से ग्राम प्रधान को पूरे ग्राम सभा में मरकरी लगवाने संबंधित ज्ञापन दिया ।

इस कार्यक्रम में गांव के लगभग 100 लोग शामिल हुए जिसमें शशि प्रकाश मिश्रा, अतुल ,नीरज, नरेश, सौरभ ,राजकुमार ,अवधेश ,विकस, प्रकाश ,मोतीलाल ,हरि गौतम ,संजय,कल्लू ,गौरव ,शिवम ,ओम नारायण नितेश ,छोटे, राजेंद्र मिश्रा ,संदीप , हरिशंकर ओझा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *