ग्राम सभा की भूमि पर दबंग सफाई कर्मी कर रहे हैं अवैध कब्जा

ग्राम सभा की भूमि पर दबंग सफाई कर्मी कर रहे हैं अवैध कब्जा

प्रतापगढ़

04. 09. 2020

रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी

ग्राम सभा की भूमि पर दबंग सफाईकर्मी कर रहें हैं अवैध कब्जा।

------------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के गांव गोलापुर में सफाईकर्मी उमाशंकर पुत्र रामसजीवन और शिवकुमार सरोज सफाईकर्मी दोनों सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं। ग्राम सभा की जमीन जहां सार्वजनिक शौचालय बनवाने का काम हो रहा है उस जमीन पर दोनो लोग अवैध कब्जा जमा कर बैठे हैं। ग्राम सभा के लोगों ने अवैध कब्जे की शिकायत पट्टी एसडीएम से लिखित रूप में की लेकिन दोनों सफाईकर्मी आदेश मानने को नहीं है तैयार जबरन कर रहे सरकारी जमीन पर कब्जा।एसडीएम के आदेश को बता रहे धता। धड़ल्ले से हो रहा है ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा।मामला प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के गोलापुर का है।जहां पर सफाईकर्मी ने अवैध कब्जा कर रखा है। एडीएम पट्टी के आदेश को धता बताकर जबरन जमा रखे हैं कब्जा।बेलखरनाथ ब्लाक के उमाशंकर, जगदीश गढ़ में सफाई के रूप में कार्यरत है और शिव कुमार सरोज बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक में कार्यरत है दोनों सफाई कर्मी ग्रामसभा की जमीन पर छप्पर डाल कर कब्जा कर रखे हैं। इस जमीन का खाता नम्बर 629 है इसी जमीन पर दोनों सफाई कर्मी मिलकर अवैध कब्जा जमाये हुये हैं इस जमीन को खाली करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा एसडीएम पट्टी को पत्र लिख कर अवैध कब्जा मुक्त करने की गुहार लगाई। इस पत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम पटटी ने मामले की जांच कर अवैध कब्जे को हटवाने का आदेश दिया।जब गुरुवार को क्षेत्रीय लेखपाल गोला पुर ग्रामसभा पहुचें तो 629 नम्बर जमीन पर अवैध कब्जा बरकरार मिला। लेकिन सफाई कर्मी उमाशंकर आबादी की जमीन बता कर जमीन खाली करने को तैयार नहीं हुआ। जब कि दो दिन पर्व ही ग्रामप्रधान ने इसी 629 नम्बर जमीन पर सार्वजनिक शौचालय के लिये भूमि पूजन किया था उस समय कब्जा नहीं था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *