घर से अचानक गायब किशोरी का शव गैर जनपद की नहर में मिला।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 August, 2020 18:05
- 748

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
घर से अचानक गायब किशोरी का शव गैर जनपद की नहर में मिला ।
------------------------------
बीते सोमवार को घर से गायब किशोरी की लाश संदिग्ध दशा में नहर में मिली ।मां ने कल लड़की गायब होने का प्रार्थना पत्र कोतवाली पट्टी में दिया था । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरसत पुर गांव निवासिनी उर्मिला पत्नी श्याम सुंदर ने पट्टी कोतवाल को तहरीर दिया था कि उसकी लड़की सुमन 17 वर्ष कल दिन में 10:00 बजे खाना बनाकर घर के सामने नहर के किनारे बैठी थी।और गायब हो गयी। कुछ देर बाद उसका कहीं पता नहीं चला तो वह लोग खोजबीन किए जब जानकारी नहीं मिली तो शाम को जाकर पट्टी कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी लड़की घर से गायब हो गई आज उक्त गायब किशोरी का शव जौनपुर जनपद के थाना महाराजगंज के पडरी गांव के पास नहर में संदिग्ध दशा में मिला।शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया ।लाश मिलने की सूचना पर जनपद जौनपुर के महाराज गंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Comments