यात्रियों की सुरक्षा जीआरपी के प्राथमिकता-- सीओ
प्रतापगढ
29.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
यात्रियों की सुरक्षा जीआरपी की प्राथमिकता: सीओ
प्रतापगढ़। राजकीय रेलवे पुलिस लखनऊ के सीओ प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने सोमवार को जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। बीस मिनट के निरीक्षण में उन्हें सब कुछ ओके मिला। यहां के बाद वे सुल्तानपुर के लिए निकल गये।सीओ आने वाले हैं। यह जानकारी थाने वालों को पहले से थी। इसलिए तैयारी ऐसे की थी कि सब ओके मिलना ही था। दोपहर में थाने पहुंचे सीओ ने सलामी ली। उसके बाद शस्त्रागार का निरीक्षण किया। अभिलेखों की पड़ताल की। स्टाफ मीटिंग में उन्होंने ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों पर निगाह रखने। सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। कहा की यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। जहारखुरानों पर नज़र रखने का निर्देश एसओ को दिया। स्टाफ की समस्या जानी। उसके बाद चले गए। इस दौरान एसओ पप्पू यादव, हेड विनोद कुमार, शिवनारायण, विनोद निषाद, जुल्फकार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Comments