सिंचाई विभाग के दावे फेल, जलशक्ति मंत्री के गृह जनपद में पानी के लिए मचा हाहाकार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 March, 2021 17:51
- 459

प्रतापगढ
03.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सिंचाई विभाग के दावें फेल - जलशक्ति मंत्री के गृह जनपद में पानी के लिए मचा हाहाकार
जहां एक ओर देश एवं प्रदेश की सरकार और जलशक्ति मंत्रालय प्रत्येक किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का दावा करते हैं। और किसानों की आय दोगुनी करने का भरोसा दिलाते हैं वहीं प्रतापगढ जनपद के सिंचाई विभाग कुण्डा , सरकार और सिंचाई विभाग के दावे को सिर्फ कागजों पर पूरा करते हैं,नहर सूखी पड़ी है , किसान पानी के लिए बेहाल है ,फसल सूख रही है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा के पास सिर्फ आश्वासन है,ताजा मामला शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई मानिकपुर रजबहा का है जिसका टेल हथिगवां क्षेत्र का नौवस्ता गांव में स्थित है। लेकिन क्षेत्र केपुरनेमउ,डीहा,कुटी,पाण्डेयकापुरवा,महेवा,मोहनपुर,चिरैया,मिश्रदयालपुर,हनुमाननगर,तिवराननकापुरवा,हथिगवां,मल्लाकापुरवा,बटौवा,नौवस्ता समेत दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसल सूख रही है। क्षेत्र के किसानों ने कई बार सिंचाई विभाग प्रतापगढ़ से टेलतक पानी पहुंचाने की मांग की, सभी समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों को सिर्फ आश्वासन मिला ,सिंचाई विभाग कुण्डा कुम्भकरणी नींद में सो रहा है।बजरंग सेना के कुण्डा विधानसभा अध्यक्ष विष्णुजी महराज का आरोप है कि वे लगातार सिंचाई विभाग के जनपद स्तर के एवं सिंचाई विभाग कुण्डा से टेलतक पानी पहुंचाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला पानी नहीं }थक-हार कर क्षेत्र के महात्मा बालयोगी जी महराज, बजरंगसेना विधानसभा अध्यक्ष विष्णुजी महराज, जगन्नाथ विश्वकर्मा,राजेन्द्रविश्वकर्मा, बजरंग सेना तहसील अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र, विमल गोपाल, आचार्य विनय,लाल जी मिश्र, ध्रुव कुमार, अविनाश पाण्डेय,विमल बजरंगी, वीरेंद्र बजरंगी समेत सैकड़ों किसानों ने टेलतक पानी न पहुंचने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है
Comments