रिश्तों का कत्ल, जमीनी विवाद में नाती ने नानी को गोली मारकर की हत्या

CRIME NEWS, APRADH SAMACHAR
PPN NEWS
बहराइच
अबू शहमा
रिश्तों का कत्ल, जमीनी विवाद में नाती ने नानी को गोली मारकर की हत्या
बहराइच। जिले में गुरुवार को केशवापुर गांव में एक युवक ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी नानी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि कुछ जमीन बुजुर्ग महिला मंगला देवी पत्नी स्वर्गीय लाला यादव जो 15-20 साल से अपनी बेटी प्रेमा के घर के केशवापुर में रह रही थी। उनके नाती गुड्डू यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी गौरा धनौली थाना मटेरा मे जमीन थी।उसी जमीन की रजिस्ट्री को लेकर गोली मार दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगला देवी की 3 बेटियां थी तीनों बेटियों को एक एक बीघा जमीन मंगला देवी द्वारा रजिस्ट्री कर दी गई थी। और शेष जमीन को नाती गुड्डू को रजिस्ट्री करने की बात चल रही थी इसी बात को लेकर इनके नाती गुड्डू यादव ने केशवपुर गांव में जाकर नानी को गोली मारकर हत्या की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रकरण में अभियुक्त गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया गया है।
Comments