राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानो का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानो का एक दिवसीय  प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

प्रतापगढ


18.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



  राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय  प्रशिक्षण हुआ संपन्न


प्रतापगढ़ जनपद के  विकासखंड बिहार में आज खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार तथा एडीओ धीरेंद्र तिवारी एवं ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर विकासखंड बिहार के  ग्रामप्रधानो का एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की, डीपीएम रोशन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रम के दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष पिन्टू सिंह ने पंचायती राज विभाग व प्रधानों के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अपनी बातों को रखा और कहा कि ग्राम प्रधान ही विकास की प्रथम सीढ़ी है जिनके प्रयास से ही ग्राम का विकास संभव है,ब्लॉक प्रमुख अनुभव यादव ने सभी आए हुए ग्राम प्रधानों को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा  कि किस तरह से ग्राम सभा में विकास की नींव रखी जाए ताकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, गांव और क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव सभी जनप्रतिनिधियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,अंत में बीडीओ बिहार संतोष कुमार ने सभी ग्राम प्रधानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की ग्राम सभा के विकास के लिए कोई कमी आड़े नहीं आने पाएगीसभी योजनाओं का पूर्णतया क्रियान्वयन किया जाएगा और आप सभी के माध्यम से ही उन्हें धरातल पर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ताकि केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना समाज के हर व्यक्ति तक पहुंच सके तभी एक सशक्त समाज का निर्माण होगा जब गांव होगा विकसित तभी देश होगा विकसित जिसमें आप सभी ग्राम प्रधानों की भूमिका अग्रणी है।इस मौके पर ग्राम प्रधान गण ओम प्रकाश मिश्रा, लालमणि मिश्रा, गबलू सिंह, प्रदीप शुक्ला, गणेश शुक्ला ,रुद्र प्रताप सिंह, महारानी दीन यादव, राजेश यादव, वीरेंद्र सिंह आदि सभी ग्राम प्रधान तथा स्वछग्रही संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *