उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद के लिए हुआ नामांकन

Prakash prabhaw news
उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद के लिए हुआ नामांकन
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मोहनलालगंज शाखा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को तहसील में नामांकन के दौरान भाजपा समर्थित उम्मीदवार अशोक तिवारी ने यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र चन्द्रा रावत , जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ल ,जिला महामंत्री रामलाल वर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद सिंह के साथ नामांकन किया। इस मौके पर अनिल त्रिपाठी,सुरेन्द्र दीक्षित,नागेश्वर द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह चौहान , मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, मण्डल महामंत्री अंजनी शुक्ल ,नगर पंचायत गोसाईगंज अध्यक्ष निखिल मिश्र ,आदित्य मिश्र समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे ।वहीं सपा समर्थित उम्मीदवार अनिल कुमार ने विधायक अम्ब्रीश पुष्कर और तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव समेत अन्य सपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच और शुक्रवार को तय समय में नामांकन वापसी होगी। 1सितम्बर को नवजीवन इण्टर कालेज मतदान केन्द्र में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।
Comments