ग्रामसभा कूरा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट। फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मिलकर हड़प गए सरकारी धन।

ग्रामसभा कूरा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट। फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मिलकर हड़प गए सरकारी धन।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता मोहम्मद सलीम।


ग्रामसभा कूरा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट। फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मिलकर हड़प गए सरकारी धन।



अमेठी/तहसील तिलोई क्षेत्र के ग्रामसभा कूरा में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर कूरा के पूरे रमऊ पांडेय में विद्या सागर द्वारा जल निकासी के लिए अपने निजी खर्च पर नाली का निर्माण करवाया गया था। नाली अपने घर से देव रनिया तालाब तक लगभग 45 मीटर पक्की नाली का निर्माण विद्यासागर के द्वारा करवाया गया था। नाली निर्माण में विद्या सागर द्वारा SLJ मार्का ईट और शाह मऊ बिंदा प्रसाद गुप्ता की दुकान से मोरंग सीमेंट का क्रय किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर सरकारी धन का गबन कर लिया। जिसमें 10/4/18 को पंजीकृत डाक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को व जिला अधिकारी को पत्र दिया गया। परंतु कोई जांच नहीं की गई सिर्फ नाली व खड़ंजे का फोटो खींच कर जांच कर दिया गया जो कि पूरी तरह से गलत है। ग्राम वासी गया प्रसाद मिश्रा का कहना है कि नाली 45 मीटर है। और प्रधान व पंचायत सचिव ने 60 मीटर दर्शा कर सरकारी धन की बंदरबांट की है। जांच के नाम पर सिर्फ फोटो खींचकर चले जाते हैं और कोई कार्यवाही नहीं होती और होगी भी नहीं। और कार्यवाही होने की उम्मीद भी नहीं है।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *