ग्राम सभा की जमीन को कर दिया बैनामा

ग्राम सभा की जमीन को कर दिया बैनामा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज रिपोर्टर - धनंजय पांडे

ग्राम सभा की जमीन को कर दिया बैनामा

सोरांव/प्रयागराज। सोरांंव तहसील क्षेत्र के मुहीउद्दीन पुर उपरहार गांव का मामला जहांं ब्लाक में बाबू के पद पर कार्यरत कर्मचारी ने उक्त ग्राम सभा की गाटा संख्या 576घ जो कि राजश्व अभिलेख में बंजर दर्ज है उक्त जमीन का बीते दिनों  उपनिबंधक कार्यालय सोरांंव में रजिस्टर बैनामा कर दिया।

         आपको बताते चले कि ग्राम सभा की जमीन बेचने का अधिकार गांव के किसी व्यक्ति को नहीं होता। ग्रामवासियोंं द्वारा उपजिलाधिकारी सोरांंव को प्रार्थना पत्र दे कर यह आरोप लगाया गया है की  ग्राम सभा मुहीउद्दीन पुर निवासी कमरुज्जमा पुत्र उबैद ने ग्राम सभा खाते की गाटा संख्या 576घ रकबा 0.2060 हे० जो की खतौनी में बन्जर दर्ज है उक्त भूमि में से 0.0920 हे ० जो कि अपनी पत्नी दरख्सा के नाम 2014 मे बैनामा कर दिया कर दिया गया।  वहीं उपजिलाधकारी सोरांंव ने पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक नवाब गंज को आदेश दिया कि अभिलेखीय जांच कर के विधिक कार्यवाई की जाए जहाँ अभी तक कोई भी कार्यवाई नही की गई। उल्लेखनीय है कि उपनिबन्धक कार्यालय में इस तरह से बंजर जमीन बेच देना कहींं न कहींं तहसील सोरांंव के उपनिबंधक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हुआ जबकि बैनामा के समय खतौनी भी लगायी जाती है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *