ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना हुई संपन्न
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 15 June, 2021 06:31
- 881

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज
रिपोर्ट - धीरज शर्मा
ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना हुई संपन्न
मेजा/प्रयागराज। उरुवा ब्लाक के 6 गांव के ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव १२जून को हुआ था जिसकी मतगणना आज 14 जून को संपन्न हुई। जिसमें ग्राम पंचायत कठौली, जेरा, लेहड़ी, मिसिरपुर, अमिलिया कला में चुनाव हुआ। जिसमें सर्वाधिक कठौली एवं जेरा में नौ-नौ सदस्यों का निर्वाचन हुआ। निर्वाचित हुए ग्राम सभा सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मेजा द्वारा चुनाव मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। अब शासन द्वारा जल्द ही इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की शपथ दिलाई जाएगी।
Comments