ग्राम पंचायत के प्रधान के बेटे ने बांटे मास्क

प्रभाव न्यूज़
राजधानी के चुरहिया ग्राम पंचायत के प्रधान के बेटे ने बांटे मास्क
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी लखनऊ के चुरहिया गाँव के प्रधान गौरी रावत के बेटे अवधेश रावत ने ग्राम चुरहिया, मुल्लाखेड़ा में चार सौ से ज्यादा माक्स बाटें और सभी को जागरूक किया और बताया जरूरी काम पर अब बाहर निकलिए जिन लोगों को कोई भी परेसानी हो वो हम से कहे या प्रशासन से मदद लें पर बाहर ना निकलें और बताया की अभी एक गाँव चौरासी भी है जिसके लिए माक्स कम पड़ गए और माक्स बनने के लिए बोल दिया है जैसे ही अन्य माक्स बनकर आ जागेंगे उनको भी हम खुद घर घर जा कर बाटेंगे। अवधेश रावत रोज अपने क्षेत्र में जो गरीब परिवार हैं उनके घर का रोज हाल चाल लेते हैं यदि कोई दिक्कत होती है तो स्वयं उनकी देख रेख में लग जाते हैं। उन्होंने ग्राम वासियों को करोना के बारे में बताया तथा उसके लिए जागरूक किया और सबसे मास्क पहने रहने की अपील की।
Comments