प्रधान के 5 वर्ष हुए पुरे ,लेकिन नहीं हुआ ग्राम सभा सरुआ का विकास तो ग्रामीण हुए परेशान

प्रधान के 5 वर्ष हुए पुरे ,लेकिन नहीं हुआ ग्राम सभा सरुआ का  विकास तो ग्रामीण हुए परेशान

प्रधान के 5 वर्ष हुए पुरे ,लेकिन नहीं हुआ ग्राम सभा सरुआ का  विकास तो ग्रामीण हुए परेशान


ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप


जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा


प्रतापगढ़:-सांगीपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सरूआ  के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा पक्षपात करते हुए  आवास की फाइनल से लिस्ट  नाम  हटा दिया गया  जो किं प्लान प्लस सूची 247  में नाम होते हुए भी  अनदेखा कर दिया  ग्रामीणों ने शौचालय पर भी लगाया गंभीर आरोप ग्रामीणों ने कहा शौचालय स्वच्छ भारत के तहत आधे अधूरे शौचालय का निर्माण घर कराकर पैसा गमन कर लिया गया है और कुछ लोगों का शौचालय पैसा भी निकाल लिया गया है ना उनको पैसा दिया गया है नहीं शौचालय बनाया गया है जोकि सरुआ । ग्राम सभा के कुछ रास्तों पर भी ग्राम प्रधान नहीं किए हैं काम आने जाने के लिए होती है भारी दिक्कतें। कुछ लोगों का कहना है कि हम लोग खुद से रास्ता बनाएं फिर भी ना तो ग्राम प्रधान उसका पैसा दिए हैं ना ही मुख्य मार्ग तक  जुड़ा है  । और तो और यहां तक की । लिस्ट में पात्र लोगों का नाम होते हुए भी हटा दिया गया है और कई  नलकूपों का  रिबोर नहीं हुआ है और पैसा गबन कर लिया गया है अब तक 5 साल के विकास कार्य में कुछ गरीबों को आवास नहीं मुहैया करा पाए हैं प्रधान। हालांकि देखने वाली बात यह है कि ऐसे ही विकास कार्य चलता रहा ग्राम प्रधानों का तो गरीब लोगों तक कैसी सरकार की योजनाएं मिलेंगी।मीडिया कर्मियों के द्वारा देखा गया तो कुछ ग्रामीण छप्पर और झोपड़ी तथा मंदिरों में रहने को हुए हैं मजबूर बारिश की अगर यह एक बूंद पड़ जाए तो छप्पर झोपड़ियों में कैसे करेंगे गुजारा। ग्राम सभा में देखा गया तो एक परिवार अपने दो बड़ी बच्चियों के साथ मंदिरों में करता है गुजारा। जहां कि आए दिन घटनाओं को सुनकर ऐसा लगता है कि यह भी किसी खतरे से खाली नहीं है। और शौचालय भी क्षतिग्रस्त पाए गए हैं जिनमें ना तो दरवाजा है ना ही शौचालय तुम रूप से बना है जो बने भी हैं उनमें से ही कुछ में गड्ढा भी नहीं बना हुआ है ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे नाम का भी पैसा शौचालय का निकल गया है लेकिन हम लोगों तक पैसा नहीं पहुंचाया गया है। गांव की कुछ नालियां भी भ्रष्ट पाई गई हैं जिन पर ना तो सफाई कर्मी आकर नली उसकी साफ सफाई करते हैं ना ही उस पर अधिकारी एक्शन लेते हैं। इन सभी शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों से भी की है शिकायत अभी तक नहीं हो रही है सुनवाई। ग्राम प्रधान से बातचीत की गई तो ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीण  झूठा आरोप हम पर लगा रहे हैं। खुद से गड्ढा नहीं बनाया है ना ही शौचालय बनाया है हमने उनका पैसा उनको दे दिया है हालांकि इस पर अधिकारी भी जांच कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। और आधे अधूरे शौचाल अभी तक बनाया नहीं गया है और शौचालय का पैसा भी नहीं दिया गया है,हालांकि अधिकारियों द्वारा जांच आख्या की कॉपी लेकर ग्रामीण ग्राम प्रधान पर आरोप लगाए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *