ग्राम प्रधान की लापरवाही एक बार फिर आयी सामने।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता राकेश कुमार
ग्राम प्रधान की लापरवाही एक बार फिर आयी सामने।
_मामला अमेठी जिले के भादर ब्लॉक के ग्राम भैसहा का है_
जहाँ बारिश होने से गिर रहे कच्चे मकान गांव में हुआ जलभराव लापरवाह ग्राम प्रधान के बिगड़े बोल जिसका घर गिरे व डूबे वह अपनी व्यवस्था खुद करें पानी की निकासी के लिए हम नहीं कर सकते कुछ मामला भादर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भैसहा का है जहां बीते दिन हुई बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया और अभी कई कच्चे मकान के आसपास पानी भरा हुआ है पानी की निकासी न होने से गिर सकते हैं और भी कच्चे मकान जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र को दी गई लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा उल्टा जवाब मिला की हम कुछ नहीं करवा सकते जिसका घर गिरने का डर हो ओ खुद जाकर पानी निकासी के लिये खुदाई करवाये दुबारा से फोन लगाने पर नही उठा रहे हैं फोन फोन काट दे रहे हैं
ग्रामीण परेशान
अभी हाल ही में इसी तरह की लापरवाही आलमपुर में किये थे जहाँ ग्रामवासी लगातार जलभराव की शिकायत कर रहे थे लेकिन ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र का यही तब भी यही जवाब था जब ग्रामीणों ने स्थानीय पत्रकार द्वारा अपनी समस्या बता कर खबर चलवाईं तब प्रशासन जागा और मौके पर पहुंच कर ग्राम प्रधान को जेसीबी द्वारा खुदाई करने को कहा।
Comments