ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी को समर्थक ने ही पीटा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 September, 2020 08:56
- 1286

crime news, apradh samachar
प्रतापगढ़
02. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी को समर्थक ने ही पीटा
प्रधान पद के भावी उम्मीदवार पट्टी तहसील के एक अधिवक्ता की उनके ही समर्थक ने की लात घूंसे से की पिटाई, भदवछ निवासी श्रीराम वर्मा पेशे से अधिवक्ता हैं और पट्टी तहसील में वकालत करते हैं दो दिन पूर्व उनका समर्थक भदवछ निवासी सुभाष चंद्र वर्मा जो भदवछ चौराहे पर जनरल स्टोर की दुकान किया है, आगामी प्रधानी के चुनाव को लेकर बहस हो गई फ़िर क्या था भरे चौराहे पर सुभाष नेअधिवक्ता को लात घुसों से बौछार लगा दी.
किसी तरह लोगों के बीच बचाव में अधिवक्ता की जान बची, आरोपी का गाँव में चाल चलन ठीक नहीं है और वह पुलिस के सह पर अवैध कारोबार भी करता है जिसके कारनामे से पूरा गाँव परेशान है. यह आरोप पीडीत अधिवक्ता श्रीराम वर्मा ने लगाया है. उन्होनें कहा है कि सुभाष चंद्र से उन्हें अपनी जान का खतरा है और आगे बताया कि वे उसे गलत कार्य छोड़ने के लिए समझा रहे थे। यही बात सुभाष को नागवार लगी और वह गुस्से में आ गया और लात घूंसे से अधिवक्ता की जम कर पिटाई कर दी. जिसकी सूचना पीड़ित ने थाने में भी दी है.
Comments