गोविन्द नगर से भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने हाईवे पर चल रहे लोगो को भोजन व जरूरतमंदो को दवा उपलब्ध कराई ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर
ब्यूरो रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
गोविन्द नगर से भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने हाईवे पर चल रहे लोगो को भोजन व जरूरतमंदो को दवा उपलब्ध कराई ।
कानपुर गोविन्द नगर विधानसभा से विधायक सुरेन्द्र मैथानी जब से करोना महामारी आई है तब से वह लगातार अपनी विधानसभा में सैनेटाइज व गरीब मजदूरों और जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रहे है अधिकतर वो पूरे क्षेत्र को अपने हाथो से ही अपनी चिंता किए बिना ही बड़ी तत्परता से सनेटाइज कर रहे है ये बड़ा जोखिम भरा उनका कदम है । इसी क्रम में आज विभिन्न प्रदेशों से लगातार आ रहे मजदूर भाइयों एवं जरूरतमंदों को भोजन और पानी देकर और हाथ जोड़कर, उनको शुभ यात्रा कहकर, उनके मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया।साथ ही उनसे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन एवं सरकार के द्वारा दिए जा रहे,साधनों के, उपयोग प्रयोग का भी आग्रह किया। रिक्शे से जा रहे गुड़गांव से भागलपुर तक, चार रिक्शे वालों को ,उनकी तबीयत खराब होने पर, उनको दवा देकर आराम करा कर,तब उनकी मर्जी से उनकी रवानगी कराई।
Comments