सरकारी नलकूप ट्रांसफार्मर से कटिया डालकर चलाया जा रहा निजी नलकूप, अधिकारी मौन

prakash prabhaw news
सरकारी नलकूप ट्रांसफार्मर से कटिया डालकर चलाया जा रहा निजी नल कूप , नलकूप चालक सहित अन्य अधिकारी मौन।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत काँसा खेरिया में राजकीय नल कूप संख्या 57 बना हुआ है। जिसमे एक निजी नल कूप चालक ने सरकारी नल कूप पर जमीन में रखे हुए ट्रांसफार्मर में अपने निजी नलकूप को चलाने के लिए सरकारी नल कूप के ट्रांसफार्मर से बिजली के तार जोड़कर निजी नल कूप को चला रहे है।
वही पर मौजूद कुछ ने बताया कि इसकी सूचना ग्रामीणों ने 33/11 बिधुत उपकेंद्र महमूदाबाद सीतापुर के अधिकारियों सहित बिजली बिभाग टोलफ्री नंबर 1912 पर भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मेरे द्वारा की जा रही शिकायतो पर ध्यान नही दिया जा रहा है।
इसलिए ग्रामीणों ने मिलकर मीडिया के माध्यम से अपनी बात को सम्बंधित अधिकारियों तक पहुचाने के लिए यह कदम उठाए है। और वही पर मौजूद कुछ किसानों ने अपना नाम व पता न बताते हुए बताया कि यह बिजली चोरी कई वर्षों से इसी तरह से चल रही है।
सरकारी नल कूप का ट्रांसफार्मर जमीन पर इसी तरह से रखा हुआ है। जो किसी आवारा जानवरो सहित अन्य लोगो की जान लिए खतरा बना हुआ है। नल कूप चालक सहित बिजली विभाग के अधिकारी उपरोक्त प्रकरण पर नजर ही नही डाल रहे है। जिससे क्षेत्र के कुछ किसानो का कहना है कि रात में हम लोग अपने अपने खेतों में लगी फसल को आवारा जानवरो से बचाने के लिए आते जाते रहते है। यदि कोई किसान रात में इन बिजली के तारों में फंस गया और उसकी जान चली गई ।तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments