सरकारी गनर के दम पर गुंडागर्दी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
सरकारी गनर के दम पर गुंडागर्दी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
नोएडा: कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने गनर के दम पर गुंडागर्दी और मारपीट करने कि आरोपी पवन पांडे को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उसे 18 स्थित एलाइट स्पा सेंटर के कर्मियों से नाजायज डिमांड करने और उसे पूरा न करने पर मारपीट करने और जेल भिजवाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के गिरफ्त में खड़ा हुआ पवन कुमार पांडे गाजियाबाद का रहने वाला है, एडीसीपी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि पवन अपने साथी राजेंद्र तोमर के साथ सेक्टर 18 स्थित एलाइट स्पा सेंटर पर आया था. एलाइट स्पा सेंटर को चलाने वाले राज चौहान ने कोतवाली 20 में शिकायत दर्ज कराई थी कि पवन अक्सर सेक्टर 18 की एलाईट स्पा सेंटर पर आता था और नाजायज डिमांड करता था मना करने पर बाउंसर से उठवा लेने की धमकी देता था।
राज चौहान का कहना है कि 14 सितंबर को जब वह यहां आया था तब उसने लड़कियों की डिमांड की करते हुए नाजायज काम करने के लिए दबाव बना रहा था. जब उसने ऐसा न करने को कहा तो उसने उसे कमरे में ले जाकर बुरी तरह मारपीट की इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की थी. पुलिस ने राज की शिकायत पर सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया।
फॉर्च्यूनर और सरकारी ग़नर को लेकर चलने वाला पवन पांडे के रूतबे का अंदाजा सोशल मीडिया पर मौजूद उसकी पुरानी तसवीरों को देखकर लगाया जा सकता है. सरकारी सुरक्षाकर्मियों के बीच पवन पांडेय हवा में पिस्टल लहराता था। ऐसे फोटो उसके कई हैं।
बताया जाता है कि पवन ने मथुरा जिले के एक भूमाफिया पर एफआईआर दर्ज कराई थी उसी मुकदमे में उसे जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उसने अपने चारों तरफ पुलिस का सुरक्षा घेरा खड़ा कर रखा था जिसकी आड़ में वह नाजायज काम करता था।
करीब 2 महीने पहले गाजियाबाद की एक सोसाइटी में रेजिडेंट को पीटने की घटना हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मथुरा और गाजियाबाद की पुलिस ने पवन पांडे से करीब 17 सरकारी गनर वापस ले लिए थे. इसके बकायदा शासन स्तर पर जांच हुई थी और साफ निर्देश मिला था कि पवन को गनर न दिया जाए।
इसके बावजूद उसके पास तीन गनर है जिसमें से एक गनर मेरठ पुलिस से मिला हुआ है, जो उसके बाउंसर राहुल के नाम पर है और दो गनर पवन ने दूसरे लोगों के नाम पर अवैध रूप से रखे हुए थे।
Comments