गोवंश लदे ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारा टक्कर, एक पुलिस कर्मी घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 January, 2021 15:59
- 446

प्रतापगढ़
16.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गौवंश लदे ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारा टक्कर, एक पुलिस कर्मी घायल
प्रतापगढ जनपद के हथिगंवा थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खिदिर चौराहे पर गोवंस से लदी ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारा टक्कर।गोवंश से लदी ट्रक आने की पुलिस को मिली थी सूचना ।सूचना के बाद बैरियर लग कर वाहनों को चेक कर रहे थे थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी।वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक रोकने पर ट्रक में सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार पुलिस पर झोंका फायर ।बाल बाल बचे गाड़ी में सवार थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी समेत अन्य सभी पुलिस के जवान ।ट्रक की टक्कर से गाड़ी में सवार एक पुलिसकर्मी हुआ घायल । थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी ने फायर करते हुए गोवंसो से लदे ट्रक समेत दो को दौड़ाकर दबोचा । एक साथी हुआ फरार । मामले की जाँच में जुटी पुलिस।कुण्डा सीओ जितेंद्र सिंह परिहार के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद ।
Comments