नागापुर रजबहा में तैर रहे हैं गोवंशो के सड़े हुए शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 December, 2020 16:52
- 475

प्रतापगढ
28.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नागापुर रजबहा में तैर रहे हैं गोवंशो के सड़े हुए शव।
सुल्तानपुर के रामगंज के पास से निकला नागापुर रजबहा जो तेरहमील होकर गजरिया तक जाता है। जिसमें अमसौना गांव की नहर की पुलिया के पास 4 मृत गो वंशो का शव नहर में सड़ी गली अवस्था में फंसा पड़ा है। जिससे आसपास दुर्गंध फैल रही है।आए दिन इस नहर में मृत पशुओं को बहते हुए देखा जा सकता है। दुर्गंध युक्त वातावरण में ग्रामीण जीने को मजबूर हैं, कौन है इसका जिम्मेदार।कहां से आते हैं यह मृत शव। लोगों के जहन में उठ रहा एक बड़ा सवाल।गांव के लोगों ने दुर्गंध से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से मांग कर कर रहे है ।
Comments