अपहरण के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
30.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपहरण के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना कंधई के उ0नि0 राजकुमार मिश्रा मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 149/2022 धारा 363, 366 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी पूरे अन्ती (अन्ती का पुरवा), थाना अंतू जनपद प्रतापगढ को थाना क्षेत्र कंधई के रखहा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियोग से संबंधित अपह्रता को बरामद किया जा चुका है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी पूरे अन्ती (अन्ती का पुरवा), थाना अंतू जनपद प्रतापगढ।पुलिस टीम-उ0नि0 राजकुमार मिश्रा मय टीम थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।

Comments