थाना सहादतगंज स्पेक्टर महेश पाल का सराहनीय कार्य

Prakash prabhaw news
लखनऊ
थाना सहादतगंज स्पेक्टर महेश पाल का सराहनीय कार्य
सहादतगंज के हसनपुरिया मैदान में कल से पड़ी थी बीमार गाय। हसनपुरिया के स्थानीय लोगों ने कई बार वहां के जिम्मेदार को सूचना देने के बाद भी वहां से गाय को नहीं हटाया गया। वही हसनपुरिया के स्थानीय नागरिक ने सहादतगंज इस्पेक्टर दी सूचना। सूचना मिलते ही स्पेक्टर महेश पाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंच कर बीमार गाय को नगर निगम को सौंपा, हसनपुरिया के लोगों ने सहादतगंज स्पेक्टर का किया शुक्रिया अदा।
रिपोर्टर अलीअब्बास
Comments