अच्छी संस्कार व तालीम विकास व उन्नति के मार्ग को करता प्रशस्त

अच्छी संस्कार व तालीम विकास व उन्नति के मार्ग को करता प्रशस्त

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



अच्छी संस्कार व तालीम विकास व उन्नति के मार्ग को करता प्रशस्त



रायबरेली-किसी कार्य को करने की इच्छाशक्ति, मेहनत व लगन को सुदृढ़ करना होगा तथा अंधविश्वास, रूढ़ियो, पाखण्डो, धार्मिक कट्टरपन को तनमन से निकालकर निरन्तर सकारात्मक, रचनात्मक कार्यो को तरजीह देने व हिम्मत के साथ कदम बढ़ाया जाए तो निश्चित ही सफलता व मुकाम मिल सकता है और हम समृद्धि विकास व उन्नति की ओर बढ़ सकते है। अच्छी तालीम व अच्छे संस्कार विकास व उन्नति के मार्गो को प्रशस्त करता है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के साथ ही सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास के सूत्र पर अनेक हितार्थ एवं कल्याण के लिए अनेकों कार्य कर रही है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को जाने तथा उन सभी योजनाओं का लाभ लें। यह उद्गार उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा ऊंचाहार तहसील अंतर्गत ग्राम मखदुमपुर के निकट स्थित राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन व छोटे बच्चों को विज्ञान में आधारित बच्चों की पुस्तक भी भेट की।

विद्यालय की प्रधानाचार्य हुमा परवीन द्वारा आये हुए अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। तदोपरांत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या हुमा परवीन ने कहा कि राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल सोसायटी की प्रशसा करते हुए कहा कि संचालित विद्यालय गरीबों व पिछड़ों को अच्छी तालिम देकर उनके भविष्य को सवारने में अग्रिम भूमिका निभाएगा। मोहम्मद खालिद ने अपने स्कूल की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस स्कूल के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बच्चों के पंखों को मजबूत करते हुए अच्छी उठान के लिए तैयार किया जाएगा। मखदूमपुर क्षेत्र के निवासियों को उत्तर प्रदेश सरकार की सुशासन के वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश पुस्तक अभिभावकों को वितरित किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों महिलाओं व बच्चों को केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों व शिक्षा नीतियों व सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। विद्यालय के संरक्षक मोहम्मद खालिद व प्रबंधक मोहम्मद व प्रधानाचार्य हुमा परवीन ने देवेश सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, श्री अजीत प्रताप सिंह, शबाब हुसैन, संदीप विश्वकर्मा, इंतजार सिंह, अनिल कुमार, सविता, प्रशान्त पाण्डेय व विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के आमजन भी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *