अधिवक्ता के निधन पर साथियों ने जताया शोक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2020 18:44
- 473

प्रतापगढ
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ता के निधन पर साथियों ने जताया शोक
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के अधिवक्ता एवं अमावां निवासी सूर्यभान सिंह 55 का लंबी के चलते निधन हो गया। जानकारी होते ही साथी अधिवक्ताओं मे शोक छा गया। शुक्रवार को यहां संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश की अध्यक्षता मे हुई शोक सभा मे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने सूर्यभान सिंह के सादगी भरे जीवन तथा विधि के क्षेत्र मे योगदान को अविस्मरणीय ठहराया। वहीं क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी सूर्यभान के आकस्मिक निधन को दुखद ठहराया। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर दिनेश सिंह, रामकुमार पाण्डेय, विनय शुक्ल, संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र, लाल राजेन्द्र सिंह, राव वीरेन्द्र सिंह, राममोहन सिंह, संतोष सिंह, टीपी यादव, संजय सिंह, सतेश सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, विकास मिश्र, अजय सिंह, राजेन्द्र मिश्र, प्रमोद सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह बघेल, विनोद शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, घनश्याम मिश्र, दीपेन्द्र तिवारी, विपिन शुक्ला, रमेश पाण्डेय, संजय ओझा, पवन पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
Comments