विष्णुपुर रजबहा के सिल्ट सफाई कार्य में हुआ भारी गोलमाल
प्रतापगढ
08.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विष्णुपुर रजबहा के सिल्ट सफाई के कार्य में हुआ भारी गोलमाल
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई विभाग प्रयागराज सिंचाई खंड प्रथम द्वारा विष्णुपुर रजबहा पर सिल्ट सफाई के कार्य का बंटाधार किया गया है, जो ठेकेदार और सिंचाई विभाग के अधिकारी गण की मिलीभगत से कागज पर खानापूर्ति की गई है जबकि एक फिट सिल्ट रहती है और 1 सेंटीमीटर भी सिल्ट नहीं निकाली गई है, दोनों तरफ बैंक पर वैसे ही जंगल और झाड़ी से पूरी नहर फटी पड़ी है इस तरह सरकार की मंशा पर इन अधिकारियों द्वारा पानी फेरा जा रहा है और किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है।

Comments