कौशाम्बी के आमाकुंआ कोसम इनाम व गढवा में बना गोल्डन कार्ड

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-26-03-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
कौशाम्बी के आमाकुंआ कोसम इनाम व गढवा में बना गोल्डन कार्ड
कौशाम्बी । आप को बतादें की विकास खण्ड कौशाम्बी में कोसम इनाम के आमाकुंआ गांव में सी0एस0सी ऑपरेटर नीरज कुमार जयसवाल ने अपने सेंटर के माध्यम से लगभग 300 गोल्डन कार्ड कैम्प के माध्यम से बनाया वही दूसरी तरफ यशपाल ने ग्राम बड़ा गढवा में कैम्प लगा कर लगभग 100 कार्ड बनाया जिससे पात्र लोगो को सरकार के इस योजना का लाभ मिल सके दोनो सेंटरों के अपने अपने क्षेत्र की आशा व एनम भी उपस्थित रही और अपना सहयोग दिया ।
Comments