बुग्गी से टकराकर बाइक सवार लिपिक की मौत, कोहराम

बुग्गी से टकराकर बाइक सवार लिपिक की मौत, कोहराम

प्रतापगढ 




31.03.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



बुग्गी से टकराकर बाइक सवार लिपिक की मौत, कोहराम




प्रतापगढ। विद्यालय के काम से बाइक से प्रतापगढ़ जाते समय लिपिक के सामने अचानक बुग्गी आने से टक्कर हो गई। बुग्गी का बांस सीधे सीने में टकराने से लिपिक गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को इलाज को सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।कुंडा कोतवाली के वजीरपुर गांव निवासी कमलेश चन्द्र यादव (40) पुत्र पन्ना लाल यादव फतेहबहादुर सिंह इंटर कॉलेज हीरागंज में वरिष्ठ लिपिक है। गुरुवार को वह विद्यालय के काम से बाइक से प्रतापगढ़ विभागीय कार्यालय जा रहा था। जैसे ही करीब साढ़े आठ बजे वह महेशगंज थाना क्षेत्र के पटना नहर चौराहे के पास पहुंचा। अचानक सामने से बुग्गी आ गई वह उसे बचाने में अनियंत्रित होकर बुग्गी से ही टकरा गया। जिससे बुग्गी का बांस उसके सीने में लगा तो वह बाइक समेत सड़क पर गिरा और गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को इलाज को सीएचसी भेजा। सीएचसी में डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। लिपिक के मौत की जानकारी होते ही विद्यालय में हड़कम्प मच गया और परिजनो में कोहराम मच गया। युवक के एक बेटा विदित यादव (14) एक बेटी निधि यादव (16) हैं। युवक के मौत को लेकर उसकी मां चन्द्रकली, पत्नी आरती देवी, बेटे विदित, बेटी निधि समेत पूरे परिवार को रो-रोकर हाल बेहाल रहा। परिजनों ने बुग्गी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मृतक की ससुराल भी कुंडा के गोबरा लरु गांव में होने से साले जितेन्द्र समेत परिवारीजन और गांव के लोग भी पहुंच गए। कमलेश की मौत को लेकर उसके घर, ससुराल और विद्यालय में मातमी माहौल रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *