उपनिरीक्षक ने अपने हांथों से जहरीली नागिन पकड़ कर जंगल में छोड़ा-क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

प्रतापगढ़
31. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
उपनिरीक्षक ने अपन हांथों से जहरीली नागिन पकड़ कर जंगल में छोड़ा-क्षेत्र में बना चर्चा का विषय ।
प्रतापगढ़ पुलिस में ऐसे लोग आज भी विद्यमान हैं कि जिनकी जितनी सराहना की जाए उतना कम है । कोतवाली मांधाता प्रांगण में जहां पर क्षेत्र के फरियादी आकर बैठते हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जाता है उसी स्थान पर ईंटों के बीच में एक जहरीली नागिन संतरी ने देखा बस यूं ही इसकी चर्चा पूरा थाना प्रांगण में जोर-शोर से होने लगी इतने में थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुशील मिश्रा को इसकी दूरभाष पर दिया गया उस समय वह अपने क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन सूचना मिलते ही तत्काल वह थाना प्रांगण में आए।
आते ही उन्होंने अपने जज्बे के साथ नागिन को पकड़कर गजेहडा़ के जंगल में ले जाकर उस जीव को सकुशल छोड़ दिया जिसकी चर्चा थाना ही नहीं अपितु पूरे मांधाता क्षेत्र में हो रही है ।इसके पहले भी जानकारी मिली है अपने क्षेत्र में कई जहरीले सांप को भी पकड़ चुके हैं । सुशील मिश्रा ने ऐसे जहरीले जंतु को पकड़ कर कई लोगों की जिंदगी भी बचा चुके है।जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।
Comments