जनपद के ग्राम नामिका वकील का कारनामा

प्रतापगढ़
09. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जनपद के ग्राम नामिका वकील का कारनामा
ग्राम दांदुपूर मुफ़रीद रानीगंज में लखनऊ वाराणसी मार्ग पर स्थित आबादी श्रेणी की भूमि को बता रहे हैं अपने पूर्वजों की आबादी ! किसी परिवार के व्यक्ति को बताते हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परंतु कहीं भी अभिलेख में नहीं दर्ज है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम इनका घर उस जमीन से 500 मीटर दूर रामगढ़ गांव में स्थित है !
कीमती जमीन पर निगाह टिकी जबकि ग्राम सभा ने प्रस्ताव कर वहां पर गांधी चबूतरा और मनरेगा पार्क का निर्माण कर उस ऐतिहासिक धरोहर का करना चाहता है विकास।
जिले के सांसद दे रहे हैं वकील जैसे भू माफिया को बढ़ावा जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भू माफिया पर कर रही है कार्यवाही लेकिन जब रक्षक ही भक्षक हो जाये तो प्रशासन क्यों नहीं रहेगा मौन, आला अधिकारी कर्तव्य विमुख कैसे होगा ऐतिहासिक धरोहर का विकास, जबकि स्थानीय विधायक धीरज ओझा करवाना चाहते हैं विकास लेकिन सांसद वकील के पक्ष में पत्र लिख कर रुकवा देते हैं विकास कार्य अब देखते हैं योगी सरकार कैसे करती है न्याय।
Comments