उत्तर प्रदेश सरकार का गड्ढामुक्त सड़कों का दावा हवा हवाई

उत्तर प्रदेश सरकार का गड्ढामुक्त सड़कों का दावा हवा हवाई

प्रतापगढ़

05. 09. 2020.

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

उत्तर प्रदेश सरकार का गड्ढामुक्त सड़कों का दावा हवा-हवाई

गड्ढामुक्त सड़क का दावा करने वाली योगी सरकार और उसके बड़बोले पीडब्लूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य बाबा बेलखरनाथ धाम पहुँच कर प्रतापगढ़ की सड़कों का लकदक कराने का किये थे दावा।सूबे की सरकार में सबसे फिसड्डी मंत्रियों में पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं जो उप मुख्यमंत्री के घमंड में अक्सर बड़बोलेपन का शिकार हो जाते हैं। अपना विभाग तो संभाल नहीं पा रहे हैं। जनता के समक्ष समूचे प्रदेश में विकास के झूठे वादे करने के लिए केशव प्रसाद मौर्य कई जगह मीडिया के सवालों से हो जाते हैं,निरुत्तर।सपा शासन काल में जेल रोड से रखहा को जाने वाली सड़क को सराय गनई तक बनाया गया था। सराय गनई से रखहा तक हो चुका था,सड़क का बुरा हाल।

परन्तु विकास पुरूष के नाम से विख्यात प्रो. शिवाकान्त ओझा भी अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहने के बावजूद बाबा बेलखरनाथ धाम जाने वाले मार्ग का नहीं करा सके थे उद्धार।प्रतापगढ़ शहर में चौक घण्टाघर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में लग रहा है,घण्टों का समय। जेल रोड फाटक क्रॉस करते ही पूरी रोड हो चुकी है,गड्ढे में तब्दील। बरसात का पानी टूटी सड़क के गड्ढों में जमा हो जाने से आए दिन हो रही है,दुर्घटना।

लोगों के वाहन हो रहे है,खराब। इसी रास्ते पर आने वाले रखहा बाज़ार की खूबसूरती हुई गायब। सड़कों पर जमा रहता है,कीचड़ और गंदा पानी। गड्ढों के बीच राहगीर सड़क पर चलने में खाते हैं,भय। कई बार शिकायत के बाद भी सड़क की नहीं हुई मरम्मत। युवा विधायक धीरज ओझा भी विकास पुरुष का जीत चुके हैं अपने समर्थकों के बीच खिताब। परन्तु बाबा बेलखरनाथ धाम जाने वाले मार्ग को नहीं बनवा सके। प्रतापगढ़ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सिर्फ नेताओं की जी हुजूरी में रहते हैं,मशगूल। जनहित के कार्यों पर नहीं देते ध्यान, प्रतापगढ़ में तैनात पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचारी अधिकारी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *